Alastair Cook playing their last International innings against India at Oval Test. Alastair cook had started his journey against India and it ends against same team. Cook scored 71 runs in first innings and then when was walking into ground in second innings to bat. Cricket fans were seen giving him Standing Ovation. #INDvsENG5thtest, #Teamindia, #alastaircook, #cookfarewell
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. क्रिकेट में 12 साल बिताने के बाद एलेस्टेयर कुक ने साउथहैम्पटन टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. 33 वर्षीय इस बल्लेबाज के लिए ये मैच काफी अहम है. कुक के इस विदाई मैच को देखने को लिए पूरा इंग्लैंड का उमड़ पड़ा. ओवल स्टेडियम पूरा दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. लिहाजा, भारतीय टीम को पहली पारी में 292 रन पर निपटाने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज आखिरी बार जब मैदान में जा रहे थे. तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी को नम आँखों से विदाई दे रहा था.